कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नफरत को बढ़ावा देने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह फिल्म ‘कूड़ेदान’ में फेंकने लायक है और यह ‘एक घटिया एजेंडा’ फैलाती है, जिससे मेरे सुंदर राज्य केरल की छवि को नुकसान पहुंचता है।’’
अलप्पुझा से सांसद ने आगे कहा, ‘‘इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना भाजपा सरकार की नफरत फैलाने की नीति का एक स्पष्ट उदाहरण है।’’
उन्होंने यह भी कहा कि केरल अपने देश की सरकार द्वारा किए गए इस अपमान को कभी स्वीकार नहीं करेगा।
You may also like
खतरे से मात्र दो सेमी ही नीचे बह रही सरयू नदी,अब बढ़ी तो खतरा होगा
यहां पर कोई सुनवाई नहीं होती, झूठी है अदालत लिखकर फरियादी ने जताया विरोध
पीएम किसान योजना से खरीफ सीजन में अन्नदाताओं को मिलेगा लाभ : मोहन चरण माझी
लोकसभा चुनाव में 'वोट चोरी' पर चुनाव आयोग का फैक्ट चेक, राहुल गांधी का बयान 'भ्रामक और निराधार'
साइयारा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर